मेरा नाम नितिन कुमार है और मैं उत्तर प्रदेश राज्य के मुज़फ्फरनगर जिला के खतौली का रहने वाला हूँ । अभी वर्तमान मैं जिला सोनीपत में पिछले ७ वर्षो से रह रहा हूँ। मैंने अपनी अपनी आरंभिक शिक्षा दीक्षा उत्तर प्रदेश से ही सम्पन की। जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट मैंने इलाहबाद बोर्ड से सम्पन की। इसके उपरांत मैंने बी.टेक मैकेनिकल और M.B.A ऑपरेशन मॅनॅग्मेंट से सम्पन किया। इसके बाद मैंने अनेक कंपनियों मैं कार्य किया जैसेुर बहादुर मोटर्स मैं मैंटेनस इंजीनियर,शारदा एक्सपोर्ट मैं असिस्टेंट फैसिलिटी मैनेजर,कनोड़िआ ग्रुप ऑफ़ कंपनी मैं सीनियर फैब्रिक मार्केटिंग मैनेजर, संतोष प्रिंट सलूशन मैं सेल्स मैनेजर, इसके बाद मैंने शिव फैब्रिक बहादुरगढ़ मैं प्रोडक्शन कम ऑपरेशन मैनेजर काम कर चूका हूँ। वर्तमान में मैं श्री अम्बिका सेल्स इंडिया में फ्रीलांसिंग कम मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा हूँ। जो की फुटवियर इंडस्ट्रीज के लिए लैमिनेटेड फैब्रिक का उत्पादन कर फुटवियर इंडस्ट्रीज मैं सप्लाई करते। मेरा उद्देश्य इस वेबसाइट को बनाने का ये है की मैं अपने कस्टमर्स को अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी उनके पास आसानी से डिजिटल मडजयम के जरिये पंहुचा सकू। क्योकि डिजिटल मार्केटिंग और एसोसिस्टम बनाकर अपने कस्टमर और अन्य कस्टमर को भी डिजिटल माध्यम से जानकारी पहुंचना आसान हो जाता है।